Airtel और Vi रह गए पीछे,Jio ने जुलाई में जोड़े 2.94 मिलियन यूजर्स
जियो ने जून में भी 4.2 मिलियन यानी 42 लाख नए यूजर्स को जोड़ा था। इससे कंपनी का यूजरबेस तेजी से बढ़ा था। वहीं, Airtel के नेटवर्क से केवल 7.9 लाख यूजर्स जुड़े थे। इन दोनों कंपनियों को छोड़ Vi, BSNL और MTNL का बुरा हाल हुआ और इनका कुल मार्केट शेयर केवल 10 प्रतिशत रहा। बीएसएनएल के यूजरबेस में 1.3 मिलियन यूजर्स की कटौती हुई, जबकि वीआई को 18 लाख यूजर्स ने छोड़ा।
मिली सुचना के अनुसार,टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जीओ ने एक बार फिर एयरटेल और VI को पछाड़ते हुए अपने साथ सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। कंपनी ने जुलाई में करीब 2.94 मिलियन मोबाइल यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। अब कंपनी का यूजरबेस 415.9 मिलियन हो गया है।
हालांकि एयरटेल एक्टिव मोबाइल यूजर्स के मामले में Jio और Vi से आगे है। कंपनी के 97.99 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि Jio के नेटवर्क पर केवल 91.88 प्रतिशत और Vi के 85.03 प्रतिशत यूजर्स एक्टिव हैं।