Apple के बाद अब इस नामी मोबाइल कंपनी ने भी मोबाइल के साथ चार्जर नही देने का लिया फैसला
टेक्नोलॉजी डेस्क। दुनिया की सबसे जानी-मानी मोबाइल कंपनी एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के साथ चार्जर और ईयरफोन नहीं देने का फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया। लगभग सभी मोबाइल कंपनियां इस फैसले से हैरान थी लेकिन अब एक और मोबाइल कंपनी इस राह में उतर चुकी है। दोस्तों एप्पल के बाद दुनिया की एक और जानी-मानी मोबाइल कंपनी ने फोन के साथ चार्जर नहीं देने का फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार दुनिया की जानी मानी मोबाइल कंपनी सैमसंग ने Galaxy S21 मोबाइल के साथ चार्जर नहीं देने का फैसला लिया है हालांकि इस खबर की सैमसंग ने अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है। xda डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में Galaxy S21 की बिक्री अब बिना चार्जर के ही होगी, हालांकि कंपनी की ओर से पुष्टि नहीं की गई है।
गौरतलब है कि जब एपल ने आईफोन के साथ हेडफोन जैक देना बंद किया था, तभी सैमसंग ने एपल का मजाक उड़ाया था और बाद खुद सैमसंग ने ही Galaxy note 10 सीरीज को बिना हेडफोन जैक लॉन्च किया। अगर सैमसंग Galaxy S21 के साथ चार्जर नहीं देती है, तो वह एप्पल के बाद दूसरी ऐसी कंपनी बन जाएगी, जो मोबाइल के साथ चार्जर उपलब्ध नहीं करा रही है।