अब आपको चार्जिंग की समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा , क्योकि चीनी कंपनी श्याओमी ने अब स्मार्टफोन के साथ साथ अपनी सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी एक ऐसा चार्जर तैयार कर रही जिससे 4000mAh बैटरी वाला फ़ोन महज 17 मिनट में चार्ज करेगी।

रेडमी के जनरल मैनेजर लू वेइबिंग ने कहा कि सबसे पहले इस टेक्नोलॉजी को रेडमी डिवाइस में पेश किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी कि मुकाबला VOOC चार्जिंग से होगा 17 मिनट में 3700mAh की बैटरी को सिर्फ 65% ही चार्ज करती है। जबकि श्याओमी का फास्ट चार्जर 17 मिनट में 4000mAh की बैटरी को फुल चार्ज कर देता है।

चार्जर के साथ साथ श्याओमी ने यह ऐलान किया है, कि वो सेल्फी लवर्स के लिए जल्द ही रेडमी Y3 स्मार्टफोन के साथ Y सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। इसे 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

Related News