स्मार्टफोन कंपनियां हर दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जिससे बजट फोन को लेकर कंपनियों के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। कंपनियां बेहतर कैमरे, दमदार बैटरी और तेज प्रोसेसर के साथ बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। बात करे शाओमी कंपनी की तो आज अपना एक और स्मार्टफोन रेडमी 7 लॉन्च कर दिया। रेडमी 7 फोन पुराने रेडमी 6 का अपग्रेडेड वर्जन है। चीन में इस फोन की कीमत 699 युआन रखी गई है। जो भारतीय रुपए में 7 हजार रखी है। ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

रेडमी 7 में 6.26 इंच की एचडी प्लस स्क्रीन है। इसके अलावा इसमें 4000 एमएएच की बैठरी है। कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 12 मेगापिक्सल और 2 मेगा पिक्सल का कैमरा है। वहीं 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

इस फोन के साथ ही कंपनी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी के साथ रेडमी नोट 7 प्रो फोन भी लॉन्च किया है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन की कीमत 1599 युआन रखी गई है। ये फोन एंड्रायड 9 पाई ओएस पर चलता है।

Related News