दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग भारत में 30 जुलाई को नया स्मार्टफोन Galaxy M31s लॉन्च करने जा रही है। खबरों के अनुसार फ़ोन के फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है, फ़ोन की खासियत की बात करे तो ये बहुत ही पावरफुल है, अगर आप 15 तक में अपने लिए फ़ोन खरीदने की सोच रही है तो ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 1,080×2,400 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह सुपर एमोलेड फुलHD+ डिस्प्ले होगा। फोन में 6 जीबी की रैम मिलेगी और यह ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

फटॉग्रफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि ऐमजॉन पेज से हो चुकी है। फोन में क्वाड रियर कैमरा और पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। कंपनी अपने M-सीरीज के फोन में तगड़ी बैटरी देती है। माना जा रहा है सैमसंग गैलेक्सी M31s की भारत में कीमत करीब 20 हजार रुपये हो सकती है। फोन 64 और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। इस सीरीज के पुराने फोन Galaxy M31 को कंपनी ने 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

Related News