अमरीकी टेक कंपनी एप्पल फिलहाल AirPods 2 को लांच करने की योजना बना रही है। बहुत जल्द Apple AirPods के नए पेअर को 25 मार्च को घोषित कर सकती है। कंपनी इन्हे 29 मार्च को लॉन्च कर सकती है। अगर आप भी अपने लिए बेस्ट AirPods लेने की सोच रहे है तो बस कुछ दिन और रुक जाये, क्योकि बहुत जल्द कंपनी एप्पल AirPods 2 को लॉन्च कर सकती है।

एप्पल के इस नए एयरपॉड्स में कंपनी वायरलेस चार्जिंग का फीचर दे सकती है और बताया जा रहा है कि इसकी मदद से गैजेट मात्र 15 मिनट में 0 से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन इसको लेकर लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एयरपॉड्स 2 में W2 चिपसेट कम्पनी उपलब्ध करा सकती है। बताया जा रहा है कि इसके अलावा ये डिवाइस “wellness sensors” के साथ एंट्री लें सकता है और जो हेल्थ से जुड़े पैरामीटर को ट्रैक करने में सक्षम है जैसे कि बॉडी मूवमेंट और हार्ट रेट आदि।

Related News