फादर्स-डे पर दे अपने पिता को शानदार उपहार, घर लेकर आए दुनिया का पहला QLED 8K टीवी
एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने भारत में दुनिया का पहला QLED 8K टीवी लॉन्च किया है। ये टीवी आपके घर की शोभा बढ़ा देगी। घरो को लग्जरी बनाने के लिए अब अपने घर जल्दी से लेकर आए ये शानदार टीवी। सैमसंग QLED 8K टीवी वास्तविक 8के रेजोल्यूशन, 8के एआई अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8के और क्वांटम एचडीआर के साथ आता है।
सैमसंग की 2019 QLED टीवी रेंज यूजर्स को वॉइस कमांड के जरिये कंटेंट तक पहुंचने के लिए नए बिक्सबाई के साथ वॉइस कंट्रोल फीचर दिया गया है। रिमोट कंट्रोल में फार फील्ड वॉइस कैपेबिलिटी फीचर उपभोक्ताओं को पूरे कमरे से अपने टीवी को कंट्रोल करने के लिए वॉइस कमांड का उपयोग करने में सक्षम बनाता है।
सैमसंग की QLED 8K टीवी की नई रेंज में 75-इंच (189 सेमी) मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपए और 82-इंच (207 सेमी) मॉडल की 16,99,900 रुपए होगी। QLED 8K TV के 98-इंच (247 सेमी) वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपए है और इसे केवल ऑर्डर पर ही तैयार किया जाएगा। 65-इंच (163 सेमी) वेरिएंट को जुलाई में उपलब्ध कराया जाएगा और इसकी कीमत की घोषणा जल्द ही की जाएगी।