भारत में DELL ने लॉन्च क्या अपना धांसू लैपटॉप, मिलेगा 24 घंटे का बैटरी बैकअप
वैसे इन दिनों एक से बढ़कर एक लैपटॉप लांच हो रहे है, लेकिन आज हम जिस लैपटॉप की बात कर रहे है, वो डेल की बहुत ही दमदार लैपटॉप है। डेल कंपनी ने शुक्रवार को Dell Latitude 7400 2-in-1 बहुत खास लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है, कि यह लैपटॉप में कई बेहतरीन और इंडस्ट्री लीडिंग फीचर से लैस है, जो वर्किंग प्रफेशनल्स को काफी पसंद आएंगे। लैपटॉप के डिजाइन की बात करें तो यह काफी प्रीमियम है। टाइटन ग्रे फिनिश वाला यह लैपटॉप ऐल्युमिनियम बॉडी, हेयरलाइन ब्रश्ड डिजाइन के साथ आता है।
कंपनी ने बताया कि Dell Latitude 7400 2-in-1 लैपटॉप दुनिया का पहला लैपटॉप है जो प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर में कंपनी ने इंटेल की कॉन्टेक्स्ट सेंसिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है। इस फीचर की खास बात है कि यह लैपटॉप यूजर के करीब आने या दूर जाने पर खुद से लॉक और अनलॉक हो जाएगा।
लैपटॉप यूज करने वाले यूजर्स को बैटरी बैकअप को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं। डेल ने यूजर्स की इस समस्या को नए लैपटॉप के साथ दूर करने की कोशिश की है। डेल का यह नया लैपटॉप 24 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 14 इंच की फुल एचडी टचस्क्रीन उपलब्ध कराया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। लैपटॉप की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन से लैस है।