XIAOMI ने लॉन्च किया धांसू LED BULB, स्मार्टफोन से कर सकते है कंट्रोल
चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अब स्मार्टफोन के अलावा अब स्मार्ट घरेलु उपकरण का उत्पादन करना सुरु कर दिया है। हाल ही में अब रेडमी वाय3 स्मार्ट बल्ब लॉन्च किया है। शाओमी के इस स्मार्ट बल्ब में 16 लाख रंग हैं और इसकी लाइफ 11 साल है। इस बल्ब को एमआई होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। इसकी बिक्री जल्द ही कंपनी की वेबसाइट से होगी, हालांकि कीमत का अभी खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।
बल्ब के सेटअप की बात करें तो इसे एमआई होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जाएगा, हालांकि इस बल्ब के लिए आपको वाई-फाई और बिजली की जरूरत होगी। इस तरह की बल्ब अब आपके घर की रौनक को और भी बढ़ा देगा।
ऐप के जरिए ही बल्ब के रंग को बदल सकेंगे। इस बल्ब में आप यह भी सेट कर सकते हैं कि बल्ब का रंग कितनी देर बाद बदल जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शाओमी ने रेडमी वाय3 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है