इन बड़े बदलावों के साथ जल्द आएगा IPHONE 11, फीचर्स होंगे बहुत खास
आईफोन के बारे कौन नहीं जनता है। आजकल लोग आईफोन के दीवाने हो रहे है। वैसे आपको बता दे दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने अगले iPhone 11 में एक खास बदलाव के साथ पेश करेगी। इस बार iPhone 11 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगी। अगर आप अपने लिए iPhone लेने की सोच रहे है तो बस कुछ टाइम रुक जाए। क्योँकि बहुत जल्द आपके सामने बेस्ट फीचर्स के साथ iPhone 11 आने वाला है।
चीनी और कोरियाई कंपनियों की हाई कम्पीटिशन के कारण अब Apple अपने अगले iPhone 11 में ट्रिपल रियर कैमरा देने जा रही है। खबर है कि कंपनी अपने अगले फोन में बड़ा बदलाव करने की कोशिश में हैं और वह इसमें सफल भी हो रही है। फ़िलहाल iPhone 11 की लॉन्चिंग को लेकर कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन खबरो के अनुसार सितंबर 2019 से पहले ये फोन आपके हाथ में होगा।
बताया जा रहा है कि इस शानदार फ़ोन में 5K रेंडर्स दिया जा सकता है। फ्लैगशिप में ट्रिपल रियर कैमरा में एक रेग्युलर वाइड एंगल लेंस, टेलीफोटो लेंस और एक अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। इसके सभी फीचर्स बेहद कमल के बताए जा रहे हैं।