साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 लॉन्च किया है जिसकी पहली सेल आज शुरू होगी. इस फोन की पहली ही सेल पर कंपनी इस फोन पर पूरे 1,500 रूपये का डिस्काउंट दे रही है। तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में।

आपको बता दें की कंपनी ने इस फोन में 6.39 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले, स्नेप ड्रेगन 855 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें सामने 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा और पीछे 48MP+13MP+8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गयी है।

इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज साथ में ₹19,990 कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है। इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर शुरू होने के दौरान आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर यह स्मार्टफोन में 1,500 रुपए तक का स्टैंड डिस्काउंट भी दिया जाता है।

Related News