अगर आप घर से बाइक लेकर निकल रहे है तो सेफ्टी के लिए हेलमेट बहुत जरूरी है। वैसे बहुत सारे लोग हेलमेट पहनकर बाइक चलाने से कतराते हैं, खासकर लड़कियां हेलमेट पहनने के नाम से दो कदम से दूर रहते है। लेकिन आने वाले दिनों में आपको कुछ ऐसे हेलमेट्स बाजार में दिखाई देंगे, जो इसके इस्तेमाल के अनुभव को पूरी तरह से बदलकर रख देंगे, और आप हेलमेट लगाने से कतरायेंगे नहीं बल्कि लगाना पसंद करेंगे।

आजा हैं आपको ऐसे हेलमेट के बारे में बताएँगे जो स्‍मार्टफोन,म्‍यूजिक,डिस्‍प्‍ले,कैमरा,ब्‍लूटूथ जैसे फीचर मिलेंगे। यह हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट हेलमेट है। ड्राइविंग के दौरान यह आपके सामने प्रोजेक्टेड कलर ट्रांसपेरेंट इमेज प्रस्तुत करता है, जिससे आपको स्ट्रीट के नाम, स्पीड, टर्न-बाय-टर्न डायरेक्शन आदि की जानकारी मिलती रहेगी।

इस हेमलेट में सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। साथ ही, इसमें कम विजिबिलिटी में भी क्लियर ईमेज दिखाई देगी। इतना नहीं, जिस तरह आप सिरी और गूगल असिस्टेंट को वॉयस कमांड देते हैं, उसी तरह हेलमेट को भी वॉयस के जरिए कंट्रोल कर पाएंगे।

Related News