आज भी iPhone के लिए लोग अपनी जान छिड़कते है। और क्यों न इस फ़ोन के ऊपर इसकी एक बड़ी वजह भी है, लोग इसके फीचर नहीं बल्कि इसके नाम पर मरते है। ये फ़ोन आज की युवा पीढ़ी की पहली पसंद बन रही है। वैसे iPhone में कई फीचर का भंडार है, पर फिर भी बहुत सी ऐसी चीज़ें है जो iPhone नहीं कर सकता।

जो चाहे वो यानि किसी भी चार्जर से आप iPhone चार्ज नहीं कर सकते– iPhone यूजर्स को इस फोन का official चार्जर हमेशा साथ लेकर चलना घूमना पड़ता है क्योंकि आप किसी भी दूसरे चार्जर से इसे चार्ज नहीं कर सकते।

कस्टमाइज करने की प्रॉब्लम – एंड्राइड बहुत कस्टमाइजेबल है, यानि स्क्रीन पे आप जिस एप को जहाँ चाहे वहाँ रख सकते हो पर iPhone में आपको ये ऑप्शन नहीं मिलता। iPhone को आप उतना कस्टमाइज नहीं कर सकते हो ।

डुअल-सिम सपोर्ट नहीं की प्रॉब्लम – ये एक बहुत ही अजीब बात है। iPhone me आज तक डुअल सिम की फीचर नहीं आया। एंड्राइड में ये सालो पहले आ गया था पर iPhone में नही।

मेमोरी लिमिटेशन की प्रॉब्लम – iPhone में आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी नहीं मिलता। फ़ोन के अंदर जो मेमोरी है उसी से आपको काम चलाना पड़ता है। लगभग सारे एंड्राइड फ़ोन में आपको मेमोरी बढ़ने का ऑप्शन मिल जाता है।

iOS Store :अगर आप एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करते है तब आपने गूगल प्ले स्टोर जरूर इस्तेमाल करते होंगे। अपने मनपसंद एप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर कितना अच्छा है। लेकिन Apple iOS स्टोर में ज्यादातर एप्स के लिए आपको पैसे देने पड़ते है।

Related News