जियो का दमदार फोन JioPhone 2 खरीदने का बढ़िया मौका, आज से शुरु हुई सेल
जियो फ़ोन ने अपनी खासियत की वजह से मार्केट में बहुत ही खास जगह बना ली है। बात करें जियो फोन की तो आपको बहुत ही सस्ता में आपको बहुत सी सुबिधाएं मिलती है। अगर आप अपने लिए जियो फोनलेने की सोचा रहे है तो आज का दिन आपके लिए बहुत खास है क्योकि आज से से JioPhone2 की सेल शुरू हो गई है। आप इस फोन को कंपनी के वेबसाइट jio.com से खरीद सकते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ 2,999 रुपये देने होगे। जिसमें अगर आप 49 रुपये 99 रुपये और 153 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा का मिलेगा। जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी।
Jio Phone 2 के फीचर्स की बात करे तो इस फोन में क्वार्टी कीपैड है। फोन में 512MB रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पिछले फोन की तुलना में यह फोन काफी दमदार है, और इस फोन का डिजाइन भी काफी अलग है। फोन की डिस्प्ले भी पहले फोन की तुलना में बडी है। Jio Phone 2 में डुअल सिम है। Jio Phone 2 ब्लैकबेरी से डिज़ाइन में काफी मिलता जुलता है।