भारत समेत दुनियाभर में Battle royale game PUBG काफी पॉप्युलर है। कंपनी ने अब ऐसे लोगों के लिए जो लो एंड हार्डवेयर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं PUBG Corp ने PlayerUnknown’s Battlegrounds का ‘Lite’ वर्जन पेश कर दिया है। कंपनी ने अब इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन सुरु कर दिया है। तो चलिए जानते है प्री-रजिस्ट्रेशन का क्या है पूरा प्रोसेस।

रजिस्ट्रेशन 20 जून को शुरू हुआ है, और यह 3 जुलाई 2019 तक चलेगा। प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स को कंपनी अवार्ड के तौर पर एम4 का स्किन देगी और साथ ही फ्री में पैराशूट मिलेगा। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अभी तक 2 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले lite.pubg.com पर जाएं. इसके बाद आपको Participate Event का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपसे लॉगिन करने को कहा जाएगा. इसके बाद आप अपनी ई-मेल आईडी के जरिए लॉगिन कर सकेंगे. साथ ही आप फेसबुक आईडी के साथ भी लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद आपको एक बार participate event पर क्लिक करने होगा. इसके बाद एक पॉप अप विंडो खुलेगी और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा

Related News