हद से ज्यादा बिक रहा है रियलमी का ये स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास
रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 3 प्रो को दोपहर 12 बजे एक बार फिर ऑनलाइन बिक्री की लिए उपलब्ध कराया। जानकारी के लिए बता दे कि यह रियलमी 3 प्रो की तीसरी सेल है। सेल के दौरान सिर्फ 2 मिनट में सभी वैरिएंट बिक गए। रियलमी 3 प्रो के बेस वैरिएंट (4GB+64GB) की कीमत 13,999 रुपए है जबकि इसके 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए और 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।
रियलमी 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 6.3 इंच की IPS LCD स्क्रीन से लैस है। डिस्प्ले में 2340x1080 का रेजोल्यूशन मिलता है। इसकी स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल का प्रोजेक्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए ये स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त हैं। फोन में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 16MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। फोन में 25MP का सेल्फी कैमरा भी है।