मार्केट में आते ही झट से बिक जायेगा Huawei का ये स्मार्टफोन, जानिए खासियत
स्मार्टफोन की बात करे तो आजकल हर दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। वैसे हल में एक बहुत ही जबर्दस्त फोन लांच हुआ है, जी हां Huawei ने चुपचाप अपने नए स्मार्टफोन Huawei P Smart+ को लॉन्च कर दिया है। जबर्दस्त कमरा और बैटरी पावर के साथ हुवावे का ये नया फोन तीन रियर कैमरे सेटअप के साथ आया है। अगर आप अपने लिए न्य फ़ोन लेने की सोच रहे है, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Huawei P Smart+आने वाले हफ्तों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने नए हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। यहां 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर नॉच में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
इस फ़ोन के पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के बगल में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में हुवावे का हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट इस्तेमाल किया जा सकेगा।