ये 5 है रोचक मोबाइल ऐप्स जो कर देंगे आपका काम आसान
स्मार्टफोन का इस्तेमाल आजकल हद से ज्यादा बढ़ता जा रहा है। पहले की बात करे तो लोग मात्र मनोरंजन की दृष्टि से इस उपकरण का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब लोग इसे अपनी निजी जिंदगी के कामों को आसान बनाने के लिए करते है। आपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एप्लीकेशंस के बारे में सुना होगा। आजकल कोई भी काम आप आसानी से एप्लीकेशंस के जरिए पूरा कर सकते है, और अपने काम को आसान बना सकते है।
Google Translator: यह एप्लीकेशंस आपके फोन मैं उपलब्ध किसी भी टेक्स्ट को लगभग 32 प्रकार की भाषाओं में बदल सकता है। इसकी मदद से आप हिंदी इंग्लिश और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का अनुवाद कर सकते है।
Google Files: मोबाइल फोन मेमोरी और मेमोरी कार्ड में स्थित सभी फाइल, वीडियो ऑडियो और फोटोस इत्यादि को अच्छी तरह से एक ही स्थान पर मैनेज करने के लिए यह एप काफी अच्छा होता है।
Kine Master: यह एक वीडियो एडिटिंग एंड्राइड एप है। यह एप फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में उपलब्ध है। इस एप्लीकेशंस का उपयोगकर्ताओं के बीच की काफी अच्छी पहचान बनी हुई है।
Easy Voice recorder: यह एक वॉइस रिकॉर्डर एप है, इसमें आपको सामान्य वॉइस रिकॉर्डर की अपेक्षा अन्य कई सुविधाएं प्राप्त होती है। इसमें आवाज के साथ रिकॉर्ड हो चुके शोर शराबे को हटाया जा सकता है।
Cam scanner: किसी भी प्रकार के कागजात, डॉक्यूमेंट, तस्वीर को स्कैन करने के लिए अब आपको प्रिंट स्केनर की आवश्यकता नहीं। Camscanner के द्वारा फोन कैमरा का इस्तेमाल करके आसानी से स्कैन कर सकते हैं।