स्मार्टफोन की बात करें तो हर दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होते है। वैसे आजकल स्मार्टफोन की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है। हाल में हांगकांग बेस्ड कंपनी इंफिनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन इंफिनिक्स S4 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है यह बाजार में मौजूद मोस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें जबरदस्त सेल्फी कैमरा है। फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इसकी बिक्री 28 मई से शुरू होगी जिसे फ्लिपकार्स से खरीदा जा सकेगा।

खूबसूरती और डिजाइन के मामले में ये स्मार्टफोन बहुत ही जबर्दस्त है। फोन में 6.21 इंच का आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1520*720 पिक्सल है। इसमें 3GB रैम और 32GB का स्टोरेज मिलता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें क्वाड एलईडी फ्लैश यूनिट है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Related News