ZIM vs BAN: जिंबाब्वे ने 2-1 से जीती सीरीज, अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को दी 105 रन से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसे जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीत लिया है। बुधवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे को 105 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 256 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे क्रिकेट टीम 32.2 ओवर में 151 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से अफीफ हुसैन ने 81 गेंदों पर 85 रन बनाए और अनामुल हक ने 71 गेंदों पर 76 रन बनाए। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से रिचर्ड नगरावा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए मुस्तफिजुर रहमान ने मात्र 17 रन देकर चार विकेट लिए।