ZIM vs BAN: बांग्लादेश ने जिंबाब्वे को दिया 304 का टारगेट, 4 खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार को बांग्लादेश और जिंबाब्वे के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 303 रन बनाए। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लिटन दास 81, अनामुल हक 73, तमीम इकबाल 62 और मुशफीकुर रहीम 52 ने अर्धशतक बनाए। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए न्यूची और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट लिए।