खेल डेस्क। साल 2023 में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है। इस साल टीम इंडिया की ओर से पांच बल्लेबाजों ने हजार रन का आंकड़ा पार किया है। इस साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल रहे हैं। उन्होंने इस साल 48 इंटरनेशनल मैच खेले और 2128 रन बनाए।

पूर्व भरतीय कप्तान विराट कोहली ने 35 मुकाबलों में 1972 रन बनाए हैं। वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यहां तीसरे पायदान पर हैं। जिन्होंने 35 मैचों में कुल 1800 रन जड़े।

वहीं सूर्यकुमार यादव ने इस साल 40 मैचों में 1130 रन बनाए। लिस्ट में पांचवा नाम केएल राहुल का रहा है, जिन्होंने 30 इंटरनेशनल मैचों में 1168 रन बना लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वह 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका ये आंकड़ा बढऩे की संभावना है।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News