खेल डेस्क। दिल्ली कैटिपल्स का लगातार दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग जीतने का सपना टूट गया है। महिला प्रीमियर लीग 2024 के रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। महिला प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण जीतने पर आरसीबी को मोटी रकम मिली है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महिला प्रीमियर लीग की इनामी राशि पाकिस्तान सुपर लीग में विजेता टीम को मिलने वाली राशि से डबल है। महिला प्रीमियर लीग के इस संस्करण की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं उपविजेता टीम दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ रुपए से ही संतोष करना पड़ा है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम को इस बाद 120 मिलियन पाकिस्तानी रुपए यानी 3.5 करोड़ रुपए भारतीय रुपए मिलेंगे। ये राशि महिला प्रीमियर लीग की विजेता टीम को मिलने वाली राशि की लगभग आधी है।

PC: espncricinfo

Related News