WI vs BAN: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दी 6 विकेट से मात, इस्लाम में लिए 4 विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। रविवार को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 ODI मुकाबलों की सीरीज का पहला ODI मैच खेला गया, जिसे बारिश के कारण 41/41 ओवर का खेल कर दिया गया। इस रोमांचक मुकाबले को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 41 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 31.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से महमुदुल्लाह ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, वही घातक गेंदबाजी करते हुए शोरीफुल इस्लाम ने 4 विकेट, महिदी हसन मिराज ने तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से शमार बुरक्स ने सर्वाधिक 33 रन बनाए।