जैसा कि हम सब जानते हैं कि पीवी सिंधु ने Tokyo 2020 Olympics में बैडमिंटन का ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. और इस जीत के बाद गूगल पर उनका ट्रेंड होना तो तय ही था,गूगल ट्रेंड्स में एक अगस्त को pv sindhu caste कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च करना वाला कीवर्ड था। बता दें कि इसी दिन सिंधु ने पदक जीता था। गूगल पर 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच पीवी सिंधु की जाति सबसे ज्यादा सर्च की गई है।

आमतौर पर जब किसी देश का प्लेयर ओलंपिक में खेलने जाता है तो लोग मेडल के बारे में जानना चाहते हैं लेकिन गूगल ट्रेंड बता रहा है कि लोग ओलंपिक 2021 में हिस्सा लेने वाले भारतीय प्लेयर्स की जाति जानना चाहते हैं।

पीवी सिंधु की जाति जानने के लिए सबसे ज्यादा सर्च आंध्रप्रदेश और झारखंड में हो रहा है। गूगल ट्रेंड्स में एक अगस्त को pv sindhu caste कीवर्ड सबसे ज्यादा सर्च करना वाला कीवर्ड था। बता दें कि इसी दिन सिंधु ने पदक जीता था।

Related News