सेमीफाइनल में पहले बैटिंग को चुन कर न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 239 रन बनाए थे। इस टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया ने शुरू में कई विकेट गिर गए जिससे भारतीय टीम दवाब में आ गई थी। दवाब में रहते हुए भारतीय टीम से जडेजा ने 77 और महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन बनाए लेकिन यह रन भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सके।

ये मुकाबला भारतीय टीम18 रनों से हार गई। हारने के बाद कैप्टन का इंटरव्यू लिया गया। जिसमे विराट कोहली ने अपनी राय दी।

इंटरव्यू में विराट ने सबसे पहले रविंद्र जडेजा की शानदार पारी के बारे में बताया और कहा कि न्यूजीलैंड की टीम की बॉलिंग वाकई में जबरदस्त रही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने अटैक किया वह काबिले तारीफ है.

कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम की शुरू में गेंदबाजी काफी खतरनाक थी जिस से कई विकेट गिरे और हमारी टीम बैकफुट पर चली गई और यहीं से हमारी टीम इस मुकाबले को लगभग हार चुकी थी और उन्होंने अपनी हार का जिम्मेदार न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी को बताया है।

Related News