स्पोर्ट्स डेस्क। T20 वर्ल्ड कप 2022 का 10th मुकाबला गुरुवार को यूएई और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में यूएई क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बनाए। यूएई क्रिकेट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वसीम मुहम्मद ने 41 गेंदों पर 50 रन , चुनदनगपोयिल रिजवान ने 29 गेंदों पर 43 रन और वर्त्या अरविंद ने 32 गेंदों पर 31 रन बनाए। नामीबिया क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए बर्नार्ड स्कॉलट्स, डेविड वीसा और बेन शिकोंगो ने 1-1 विकेट लिया।

Related News