बता दें कि वनडे क्रिकेट में 300 रनों का स्कोर आजकल आम बात हो चुकी है। पहले 300 रन का स्कोर जीत का पैमाना माना जाता था, लेकिन आज की तारीख में यह स्कोर सुरक्षित नहीं रहा। बता दें कि मार्च, 2006 तक क्रिकेट जगत की किसी भी टीम ने 400 रन का स्कोर खड़ा नहीं किया था। इसके बाद क्रिकेट टीमें अब तक करीब 20 बार 400 रन से ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 400 रन का स्कोर बनाया था, उसी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 400 से अधिक रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वनडे इंटरनेशनल मैचों में अभी तक किन 5 टीमों ने सबसे ज्यादा बार 300 रन का स्कोर बनाया है।

1- भारत (106 बार)


टीम इंडिया ने 5 बार 400 रन का स्कोर पार किया है, जबकि 103 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड दर्ज कराया है। भारतीय टीम ने पहली बार 15 अप्रैल, 1996 को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार किया था।

2- ऑस्ट्रेलिया (101 बार)


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। जबकि इस टीम ने 101 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर पार किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 300 का स्कोर 11 जून 1975 को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

3- दक्षिण अफ्रीका (82 बार)

दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक रिकॉर्ड 6 बार 400 का स्कोर पार किया है। जबकि वनडे इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 82 बार 300 या फिर उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार 300 का स्कोर 11 दिसम्बर 1994 को न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

4- पाकिस्तान (73 बार)


पाकिस्तान ने अभी तक एक बार भी 400 का स्कोर नहीं बनाया है। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम करीब 73 बार 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुकी है। पाकिस्तान ने पहली बार 300 का स्कोर 14 जून 1975 को श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

5- श्रीलंका (69 बार)


श्रीलंका ने अभी तक दो बार 400 का स्कोर पार किया है। जबकि वनडे क्रिकेट में इस टीम ने करीब 69 बार 300 या उससे अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया है। श्रीलंका ने पहली बार 300 का स्कोर 23 फरवरी 1992 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

Related News