2nd match Women T20 Challenge: वेलोसिटी को मैच जिताने आज मैदान में उतरेंगी ये धांसू खिलाड़ी, सुपरनोवाज पर पड़ेगी भारी
स्पोर्ट्स डेस्क। वूमंस T20 चैलेंज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को 3:30 बजे सुपरनोवाज और वेलोसिटी टीम के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि पिछले मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स टीम को मात दे चुकी है और यह उनका दूसरा मैच है। आज हम आपको वेलोसिटी के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज वेलोसिटी टीम को इस सीजन का पहला मुकाबला जिता सकती है।
1.किरण नवगिरे
T20 में 150 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी किरण नवगिरे वेलोसिटी की ओर से खेलती हुई नजर आएगी, जो अपनी घातक बल्लेबाजी से वेलोसिटी को आज का मैच जीता सकती है।
2.नत्थाकन चेंथम
थाईलैंड की ओर से वर्ल्ड कप में पहला और शतक लगाने वाली धाकड़ खिलाड़ी नत्थाकन चेंथम इस बार दीप्ति शर्मा की कप्तानी में वेलोसिटी टीम की ओर से खेल रही है। आज वो अपनी घातक बल्लेबाजी से वेलिसिटी को मैच जिता सकती है।
3.दीप्ति शर्मा
वेलोसिटी की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। आज वो अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन से वेलोसिटी को मैच जिता सकती है।