पिछले आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन इस बार आईपीएल में वापसी करेंगे ये 4 खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का 12 वां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा हैं। हाल ही में जयपुर में हुई खिलाडियों की नीलामी में कुल 346 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। जिसमें से चार खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें पिछले सीजन में कोई खरीदार नहीं मिल पाया था। लेकिन इस बार उन्हें अच्छी-खासी कीमत में खरीदा गया हैं।
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को आईपीएल 11 में कोई खरीददार नहीं मिल पाया था। लेकिन इस बार उन्हें दिल्ली की टीम ने शामिल किया हैं। वही न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल भी पिछले साल खाली रहे थे। लेकिन इस बार उन्हें सनराईज हैदराबाद की तरफ से खेले का मौका मिलेगा।
बात करें श्रीलंका के खब्बू गेंदबाज लसिथ मलिंगा की तो पिछली बार मुंबई इंडियंस से गेंदबाज सलाहकार तौर पर जुडे थे। लेकिन इस बार वे उसी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। वही भारत के तेह गेंदबाज नाथू सिंह दिल्ली से खेलेगें।