गेंदबाज से बल्लेबाज बना ये खिलाड़ी, जल्द कर सकता है भारतीय टीम में वापसी
क्रिकेट जगत की बात करे कोई गेंदबाज तो कोई बल्लेबाज में अपनी पहचान बनाकर आगे बढ़ रहा है लेकिन आज हम ऐसे तेज़ गेंदबाज विनय कुमार की बात करेंगे जो खतरनाक गेंदबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में अपना डेब्यू किया था। विजय कुमार ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था, जिसके बाद से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
विनय कुमार इन दिनों कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलते हुए नज़र आए रहे हैं, लेकिन कर्नाटक प्रीमियर लीग के मैच में विजय कुमार एक गेंदबाज की जगह एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।
विनय कुमार ने कर्नाटक प्रीमियर लीग के 8 मैचों मैचों में 230 रन जड़कर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। एक गेंदबाज से ऑलराउंडर बनने के बाद विनय कुमार भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर वापसी कर सकते हैं।