लॉर्ड्स मैदान पर इतिहास रचने से मात्र इतने विकेट दूर है ये गेंदबाज
इंटरनेट डेस्क। दोस्तों आपको बात दे की आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3: 30 बजे से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री और सोनी सिक्स पर इंग्लिश कमेंट्री में देखा जा सकेगा। लेकिन दोस्तों यह मैच एंडरसन के लिए लॉर्ड्स टेस्ट बेहद खास होने वाला है। तो दोस्तों आप भी जान लीजिये की आखिर एंडरसन क्यों खास रहने वाला है।
दोस्तों आपको बता दे की इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन गेंदबाजी में दो-दो बड़े रिकार्ड्स के बेहद करीब आ गए हैं। टेस्ट करियर में अब तक 139 मैचों में 27.19 की औसत और 2.89 की इकॉनमी रेट से 544 विकेट ले चुके एंडरसन के लिए लॉर्ड्स टेस्ट बेहद खास होने वाला है।
दोस्तों आपको बात दे की लॉर्ड्स के मैदान में 09 अगस्त से 13 अगस्त के बीच खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन 6 विकेट लेते ही लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे।जेम्स एंडरसन किसी एक मैदान पर ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज होंगे।