IPL 2022: हैदराबाद का यह धाकड़ गेंदबाज चोट लगने के कारण हुआ लीग से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का आयोजन भारत में किया जा रहा है, जिसके करीब 22 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोस्तों टी नटराजन एक भारतीय तेज गेंदबाज है जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। हम आपको बता दे कि टी नटराजन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद को कई मुकाबले जिताए है और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण विकेट भी लिए हैं। जानकारी के अनुसार टी नटराजन आने वाले आईपीएल मुकाबलों में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन चोटिल हो गए हैं, जिस कारण वह इस लीग के दो मैचों से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, जिसका खामियाजा आने वाले मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को उठाना पड़ सकता है।