स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 15वे सीजन का 19 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की इस आईपीएल में शुरुआत खराब रही थी, लेकिन धीरे-धीरे कोलकाता टीम लय में आ चुकी है। मौजूदा स्थिति में इस समय कोलकाता अंक तालिका में नंबर एक पर है। आज हम आपको कोलकाता के उन खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जो आज के रोमांचक मुकाबले में अहम किरदार निभा सकते हैं और कोलकाता का आज का मैच जिता सकते हैं।

1.पैट कमिंस
पिछले मैच में पैट कमिंस ने 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाकर कमाल का रिकॉर्ड बनाया था, हालांकि वह गेंदबाजी में खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। आज वह जबर्दस्त गेंदबाजी और बल्लेबाजी से केकेआर को मैच जिता सकते हैं।

2.आंद्रे रसेल
आंद्रे रसैल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।पिछले मुकाबलों में वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। आज वह अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और लंबे शॉट से दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के लिए
परेशानी बन सकते हैं।

3.उमेश यादव
उमेश यादव इस आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।आज भी वह अपनी घातक गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है।

Related News