किक्रेट जगत के ये दिग्गज खिलाड़ी खा चुके हैं जेल की हवा, जानिए क्यों?
फुटबॉल, बास्केटबाल और रग्बी खेल के शुरूआती दिनों में तकनीकी नियम नहीं होने से जमकर मारकुटाई हुआ करती थी। लेकिन क्रिकेट को शुरू से ही जेंटलमैन गेम कहा जाता था। क्रिकेट का खेल राजा, जमींदार और उच्चपद पर आसीन अधिकारी ही खेला करते थे। हांलाकि अभी तक इस खेल को जेंटलमैन गेम ही कहा जाता है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की वजह से यह खेल थोड़ा बहुत बदनाम हुआ है। बता दें कि मैच फिक्सिंग जैसे दाग, खिलाड़ियों के गंदे व्यवहार के बावजूद भी क्रिकेट की विश्वसनियता अभी लोगों में कम नहीं हुई है। इस स्टोरी में आज हम उन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी ना किसी कारणवश जेल की हवा खा चुके हैं।
1- नवजोत सिंह सिद्धू
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। एक बार नवजोत और उनका साथी रुपिंदर सिंह गाड़ी से कहीं जा रहे थे, तभी एक छोटे से एक्सीडेंट के दौरान 50 वर्षीय गुरमान से झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट में गुरमान घायल हो गया और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई। अभी हाल में ही नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है।
2- श्रीसंत
अलग-थलग गेंदबाजी एक्शन के लिए इस फेमस गेंदबाज ने टीम इंडिया के फैंस के दिलों पर कई दिनों तक राज किया था। लेकिन आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में इस खिलाड़ी को जेल जाना पड़ा। इसके बाद श्रीसंत का करियर ही खत्म हो गया। श्रीसंत अब राजनीति में आने की जुगाड़ में लगे हुए हैं।
3- शेन वार्न
स्पिन गेंदबाजी में तहलका मचाने वाले गेंदबाज शेन वार्न भी जेल जा चुके हैं। इस खिलाड़ी पर कई बार यौनाचार के आरोप भी लग चुके हैं।
4- वसीम अकरम
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी जेल की हवा खा चुके हैं। 1993 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई पाक टीम के खिलाड़ियों में वसीम अकरम, वकार यूनिस, मुश्ताक अहमद और आकिब जावेद को पुलिस ने धर दबोचा था। दरअसल इन खिलाड़ियों से अवैध ड्रग्स बरामद किया गया था।
5- बेन स्टोक्स
अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स को जेल की हवा खानी पड़ी थी। ज्यादा शराब पीकर एक शख्स की पिटाई करने के आरोप में बेन स्टोक्स जेल जाना पड़ा था। यह घटना एक क्लब में घटित हुई जब स्टोक्स और एलेक्स हेल्स ज्यादा शराब पीकर अपना नियंत्रण खो चुके थे।
6- आसिफ, आमिर और सलमान बट
करीब 8 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर, सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे। यह आरोप बाद में साबित हो गए और इन्हें जेल जाना पड़ा।
7- रूबेल हुसैन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबेल हुसैन को हर क्रिकेट प्रेमी जानता है। लेकिन इस खिलाड़ी को भी एक बार जेल जाना पड़ा था। दरअसल रूबेल हुसैन की गर्लफ्रेंड ने उन पर रेप के आरोप लगाए थे। रूबेल की गर्लफ्रेंड का कहना था कि उन्होंने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक रेप किया था।