खबरें हैं कि टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। बीसीसीआई के अधिकारी और चयनकर्ताओं ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से मुलाकात कर ली है और टीम को चुन लिया गया है। इसकी घोषणा सोमवार शाम या मंगलवार सुबह को हो सकता है।

इनसाइडस्पोर्ट को ने बीसीसीआई के एक अधिकारी और सेलेक्टर्स के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। चेतन शर्मा की अगुआई वाली टीम इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुन चुकी है।

बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है, टीम की घोषणा चौथे टेस्ट मैच के बाद की जाएगी। अगर भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो सोमवार शाम या मंगलवार सुबह टीम का ऐलान किया जाएगा।

इनसाइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से आगे बताया, 'यह सब टेस्ट मैच पर निर्भर करेगा। अगर मैच जल्दी खत्म होजाता है तो टीम की घोषणा सोमवार को ही कर दी जाएगी और अगर मैच देर तक चलता है तो मंगलवार सात सितंबर को टीम का ऐलान किया जाएगा। लेकिन हम इतना कन्फर्म कर सकते हैं कि 15 सदस्यीय टीम पहले ही चुन ली गई है।'

इससे पहले कई स्पोर्ट्स वेबसाइट ने संभावित भारतीय टीम की प्रीडिक्शन दी हैं। इसमें इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है। स्पोर्ट्सकीडा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर जो प्रीडिक्शन दी है उसमें सिराज और शमी का नाम नहीं है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम इंडिया में वेबसाइट ने केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयष अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चहर, दीपक चहर, वरूण चक्रवर्ती और टी नटराजन को जगह दी है।

Related News