हो गया साऊथ अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान ,ये है कप्तान और ये है उप कप्तान
भारत की सबसे साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों का आयोजन करना है सेलेक्शन कमेटी के प्रमुख चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया।
रोहित शर्मा इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी चोट से उबर रहे थे जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए टीम का उप -कप्तान बनाया गया है आपको बता दें कि तय समय के अनुसार सिलेक्शन पहले टेस्ट के ठीक बाद हो जाना था लेकिन रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट अभी बाकी था इसलिए चयनकर्ताओं ने पूरा समय लिया रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है वनडे सीरीज के लिए टीम इस तरह से चयन की गई है।।
वनडे सीरीज के लिए टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, पंत, इशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज