T20 World Cup:भारत से टी20 वर्ल्ड कप में हारने पर पाकिस्तान के खिलाडियों का घर ना आने की मिली धमकी
जयपुर।भारत की मेजबानी वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 17 अंक्टूबर से हो चुकी है और क्रिकेट का यह महासंग्राम 14 नंवबर तक चलेंगा।क्रिकेट के मुकाबले में सभी की नजरे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रहती है।वहीं इस बार इस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 24 अंक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो ना केवल खिलाड़ी बल्कि फैंस को भी अपनी टीम की जीत से कम में कुछ भी मंजूर नहीं होता है।भारत और पाकिस्तान के बीच होने मुकाबले से काफी पहले से फैंस की प्रतिक्रया आने लगती है।ऐसे में हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने फैंस से टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट के लिए सपोर्ट में मांगी तो कुछ ने तो शुभकामनाएं दीं, जबिक कुछ की प्रतिक्रिया धमकीभरी रही है।पाकिस्तान के कप्तान बाबर को ट्विटर पर एक फैंस ने भारत से होने वाले मुकाबले में हार होने पर धमकीभरे अंदाज में घर वापस नहीं आने देने की बात कहकर धमकी दी है। वहीं, कुछ ने 'मौका-मौका...' विज्ञापन से जोड़ते हुए लिखा- यह आखिरी मौका है।आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमना-सामना हुआ है, जबकि सभी में भारत ने पाकिस्तान को हराया है।
दूसरी ओर, आजम ने इस मैच को जीतने की बात कही है। उन्होंने हाल ही में कहा था, ‘हम पिछले तीन साल से यूएई में क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां के हालात से बखूबी वाकिफ हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि विकेट कैसी होंगी और बल्लेबाज को क्या सामंजस्य बिठाने होंगे। मैच के दिन बेहतर खेलने वाली टीम ही जीतेगी। मुझे लगता है कि हम जीतेंगे।जिस पर भारत के कप्तान विराट कोहली ने इसका जवाब देते हुए ज्यादा ड़ीग ना मारने की बात की है।