जयपुर।भारत की मेजबानी में यूएई और ओमान में खेले जा रहें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 टूर्नामेंट में भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। भारत अपने चिरप्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान से सुपर 12 का मुकाबला हार चुका है। ऐसे में आज टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। आपको बता दें कि दोनों ही टीमों को अपने-अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार झेल चुकी है। ऐसे में आज का यह मुकाबला एक तरीके से क्वार्टर फाइनल जैसा ही बन गया है। जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए अंतिम चार में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।आपको बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के ऊपर किसी आईसीसी टूर्नामेंट में 2003 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है। पिछले साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी। ऐसे में आज का यह मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है। वहीं आज के इस मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकती है। इसलिए आज दोनों ही टीमें अपना सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरने वाली है।

Related News