जयपुर।भारत ने दुनिया को हमेशा ही बेहतरीन बल्लेबाज दिए हैं और भारत के बल्लेबाजों के नाम कई विश्व रिकॉर्ड है,जिनको आज तक कोई भी नहीं छू पाया है। आज हम बात करेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शामिल भारत के 4 खतरनाक सलामी बल्लेबाजों की जिनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि भारत इस बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम दर्ज कर सकता है।—

भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली—
विराट कोहली की गिनती विश्व के महानतम बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर रन बनाकर क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। टी20 इंटरनेशनल में विराट ने 3159 में रन बनाए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 28 हॉफ सेंचुरी शामिल हैं। विराट अपनी पारी की शुरुआत धीमे अंदाज में करते हैं लेकिन बाद वे बहुत आक्रामक खेलते हैं और उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है। विराट ने दो बार वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी जीता है। मौजूदा वर्ल्ड कप में दुनिया की नजरें उन पर रहेंगी क्योंकि उनकी टी20 कप्तानी का अंतिम मुकाबला होगा जिसे वे अपने नाम करना चाहेंगे।

रोहित शर्मा—
रोहित शर्मा भारतीय ओपनर के तौर पर सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते है। रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं। पुल शॉट को रोहित से बढ़िया क्रिकेट जगत में शायद ही कोई खेलता हो और छक्के लगाने में इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है।इनके नाम टी20 में 4 शतक और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में जब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था तो इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।जिससे पाकिस्तान के पसीने छूट गए थे।

ऋषभपंत की आक्रामक पारी—
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से नाम कमाया है।ऋषभ पंत एक हाथ से छक्के लगाने में बहुत ही माहिर हैं। जिसे देख दर्शक बहुत ही रोमांचित होते हैं। डेथ ओवरों में उन्हें रोकना आसान नहीं है जब वो अपनी लय में होते हैं तो गेंदबाजों की अच्छी तरह से धोते है।

केएल राहुल चल रहें फॉम में—भारत के आक्रामक बल्लेबाज केएल राहुल इतनी खतरनाक फॉर्म में हैं कि कोई भी गेंदबाज इनके सामने टिक नहीं पा रहा है। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं। वहीं आईपीएल 2021 में राहुल ने 13 मैचों में 626 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में राहुल से भारतीय फैंस को तूफानी पारी की उम्मीद है, जो भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिला सकें।

Related News