T20 World Cup-2021:भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में गलतियों का रखना चाहिए खास ध्यान
जयपुर।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए रोमांचक मुकाबलें में भारत को करारी हार मिली है। पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट की हार को
टीम इंडिया के फैन्स लंबे समय तक नहीं भुला पाएंगे, लेकिन इसको भुलाकर और इसमें हुई गलतियों से सबक लेकर अब टीम इंडिया को टूर्नामेंट के बाकी मैचों में उतरना होगा। भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने 3 ऐसे सबक बताए हैं, जो टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार से लेने चाहिए।जिनका ध्यान रखकर भारत इस टी20 वर्ल्ड कप में वापसी कर सकता है।
हाल ही में वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'फॉलो द ब्लूज में बताया है कि 'मुझे लगता है कि इस मैच से तीन सबसे जरूरी सबक रहे, मैच की शुरुआत में विकेट नहीं गंवाना है, खासकर पावरप्ले के दौरान तो बिल्कुल भी नहीं। पावरप्ले में आप फील्ड रिस्ट्रिक्शन्स का फायदा उठाकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। दूसरा सबक है जैसे बल्लेबाजी में विकेट गंवाने से बचना है, वैसे ही गेंदबाजी के समय शुरुआत में विकेट निकालना बहुत अहम होता है, खासकर तब जब आप कम स्कोर डिफेंड कर रहे हों।'
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने इस इंटरव्यू में कहा है कि 'तीसरा सबक यह कि गेंदबाजों की लेंथ, जब आप विकेट लेने की कोशिश करते हैं तो जरूरी है कि आप गेंदबाजी में वेरिएशन रखें, लेकिन मुझे ऐसा लगा कि गेंदबाजों ने काफी शॉर्ट गेंदें फेंकी, बल्कि कंडीशन्स के हिसाब से गेंदबाजी नहीं की।' भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 24 अक्टूबर को दुबई में खेला गया था। भारत ने तीन ओवर के अंदर रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली की हाफसेंचुरी और ऋषभ पंत की 39 रनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 17.5 ओवर में ही 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।