T-20: मैच में हार्दिक ने जड़े 20 छक्के, खेली तूफानी पारी
हार्दिक पंड्या भारत के एक शानदार प्लेयर हैं। ये ऑलराउंडर खिलाड़ी डीवाई पाटिल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार पारी खेल रहा है। हार्दिक इस टूर्नामेंट में शुक्रवार को भी शानदार रन बनाए और दूसरा शतक लगाया।
रिलांयस की ओर से बीपीसीएल के खिलाफ हार्दिक ने केवल 55 गेंदों में ही नाबाद 158 रन की पारी खेली थी। बात करें इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल की तो इसमें हार्दिक पांड्या ने 20 छक्के और 6 चौके लगाए।
उनकी इस शानदार पारी के बाद ही टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 238 रन का स्कोर करने में कामयाब हो सकी। इसमें उनका बेहद अहम योगदान रहा।
रिलायंस की ओर से दूसरे मैच में 39 गेंदो पर 105 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान भी उन्होंने 10 छक्कों की बौछार की थी। वहीं एक अन्य मैच में उन्होंने 29 गेंदों पर चार छक्कों की सहायता से 46 रन बनाए थे।