साउथ अफ्रीका (South Africa) की महिला क्रिकेट टीम का जोश हाई हो गया है. वजह है ऑलराउंडर मेरिजेन कैप का फिर से ट्रेनिंग पर लौट आना. इस दौरे की शुरुआत शुक्रवार से डबलिन में होगी. बता दें कि मैरिजेन कैप (Marizanne Kapp) को कोरोना हो गया था, जिसे हराकर उन्होंने फील्ड पर वापसी की है. ये चौथी बार है जब मैरिजेन कैप ने कोरोना को हराया है. कैप ने सोमवार से ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. हालांकि, वो टीम के आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) का हिस्सा नहीं हैं, जहां साउथ अफ्रीकी टीम को 3 T20 मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे की सीरीज खेलनी है।

आयरलैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा था कि कैप और टीम की ओपनर लिजेली ली इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगी क्योंकि इन्हें ब्रेक चाहिए. और, अब मैरिजेन कैप के चौथी बार कोरोना को हराने की खबर उनके सोशल मीडिया से पता चली।

* लगातार 3 T20 फाइनल में जीते हैं प्लेयर ऑफ द मैच :

कैप ने अपना आखिरी कम्पिटिव मैच दुबई में फेयरब्रेक T20 टूर्नामेंट में खेला था, जहां फाइनल मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 67 रन बनाए और गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला. ये मारिजेन कैप का T20 फाइनल में लगातार तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के वुमेन्स बिग बैश में और द हण्ड्रेड में ये अवार्ड जीता था।

* साउथ अफ्रीकी स्टार ने चौथी बार हराया कोरोना को :

कोरोना से रिकवर होकर मैदान पर लौटी कैप ने इससे रिकवरी के दौरान IPL मुकाबलों का लुत्फ उठाया, जिसका पता उनके किए ट्वीट से चलता है. उन्हें हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी करते देख भी अच्छा लगा। कैप ने सोशल मीडिया पर लिखा बीते दो हफ्ते मुश्किल भरे रहे. मैं चौथी बार कोरोना से जंग लड़ी. लेकिन खुशी इस बात की है कि अब मैं फिर से ट्रेनिंग को तैयार हूं।

Related News