Sports News: टीम इंडिया को चौंकाने वाला फैसला, एशिया कप बाहर हुए ये पांच खिलाड़ी !
स्पोर्ट्स डेस्क. इसी महीने होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है जैसे की उम्मीद जताई जा रही थी कि केएल राहुल को टीम में वापस लिया जाएगा यह उम्मीद पूरी हुई और केएल राहुल को टीम में जगह मिली। खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल नहीं किए गए क्योंकि वह इस समय चोटिल है और इसी कारण से हर्षल पटेल भी टीम में शामिल नहीं हो पाए। इन खिलाड़ियों के अलावा भी कई खिलाड़ी है जिनको टीम में शामिल नहीं किया गया। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि 27 अगस्त से होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम से कौन कौन से खिलाड़ी बाहर किए गए हैं आइए जानते हैं -
1.श्रेयस अय्यर :
अगस्त में होने वाले एशिया कप की टीम से श्रेयस अय्यर को भी बाहर कर दिया गया है। श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पांच मैचों में खेले थे लेकिन इन पांचों मैचों में उन्होंने एक ही अर्ध शतक लगाया था उनकी इस परिस्थिति को देखते हुए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। श्रेयस अय्यर को स्टैंड बॉय में रखा गया है।
2. इशान किशन :
27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है टीम इंडिया में इस बार बाहर होने वाले खिलाड़ियों में ईशान किशन का नाम भी शामिल है ईशान किशन युवा विकेटकीपर बल्लेबाज है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह मिली थी लेकिन इस दौरान ये एक ही मैच खेल पाए थे। और इस मैच में भी वह अपना अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए।
3. अक्षर पटेल :
एशिया कप के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल को भी जगह नहीं मिली। अक्षर पटेल को भी बाहर जाना पड़ा अक्षर पटेल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मैच खेले थे। श्रेयस अय्यर की तरह अक्षर पटेल को भी स्टैंडबाई में रखा गया है।
* कुलदीप यादव :
अगस्त के महीने में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव को भी शामिल नहीं किया गया। कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन एशिया कप की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली।
* संजू सैमसन :
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसंग को भी जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच खेले थे। जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।