Sports News: T20 विश्व कप से पहले कोच ने टीम को दीया बड़ा झटका, मैच से 10 दिन पहले टीम को छोड़ा !
इंटरनेट डेस्क. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में t20 विश्व कप का पहला राउंड शुरू होने वाला है जिसमें कुल 8 टीमें एक दूसरे से टकराई हुई और फिर उनमें से चार टीमें सुपर 12 राउंड में पहुंचेंगे जहां पर पहले से ही 8 टीमें मौजूद है। इन सब में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और ऐसे में हर टीम अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुई है टीम इंडिया तो ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी चुकी है। वही एक टीम को इस टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू करने से 10 दिन पहले ही एक बड़ा झटका लगा है और उसके एक कोच ने टीम के साथ छोड़ दिया है।
* जिंबाब्वे टीम के बैटिंग कोच ने छोड़ा टीम का साथ :
बात की जा रही है जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की जो 2016 के बाद अब पहली बार t20 विश्व कप का हिस्सा बनने जा रही है। पिछले साल जिंबाब्वे की टीम यूएई में हुए विश्व कप में नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में इस बार यह टीम अपनी पुरानी कसर पूरी करना चाहती है लेकिन जिंबाब्वे की टीम को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले ही बड़ा झटका लगा है और उसके बैटिंग कोच लांस क्लूजनर ने टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने की बजाए अपने पद से इस्तीफा देकर टीम को मुश्किल में डाल दिया है।
* कोच ने टीम का इस वजह से छोड़ा साथ :
17 अक्टूबर को जिंबाब्वे को शुरुआती राउंड में अपना पहला मैच खेलना है और उसके ठीक 10 दिन पहले ही बोर्ड ने बैटिंग कोच क्लूजनर के अलग होने की जानकारी दी है। शुक्रवार 7 अक्टूबर को जिंबाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में क्लूजर के विश्व कप के इतने नजदीक टीम से अलग होने की वजह बताते हुए बताया कि वह अपनी अन्य प्रतिबंधित के कारण टीम के साथ पूर्णकालिक कोच के रूप में अब नहीं रह सकते थे।
आगे बताया गया कि लांस क्लूजनर तुरंत प्रभाव से जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच के अपने पद को छोड़ रहे हैं और दोनों के बीच इसे लेकर आपसी सहमति भी हो गई है। लांस क्लूजनर के एजेंट के अनुसार क्लूजनर कि विश्व भर में पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाने की इच्छा के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है जिसके कारण राष्ट्रीय टीम के साथ उनकी जिम्मेदारियों पर प्रभाव पड़ेगा।