SCO vs NZ: स्कॉटलैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 307 का टारगेट, लास्क ने खेली यादगार पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय स्कॉटलैंड दौरे पर है जहां इसको स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को एकदिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है। स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 306 रन बनाए। स्कॉटलैंड की ओर से यादगार पारी खेलते हुए माइकल लास्क ने 55 गेदों पर 85 और मैथ्यू क्रॉस ने 58 गेंदों पर 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए जेकब डफी और माइकल ब्रेसवेल ने तीन-तीन विकेट लिए।