RR vs MI, IPL2022: मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों पर है जीत का दारोमदार, जीता सकते हैं आज का मैच
स्पोर्ट्स डेस्क। मुंबई इंडियंस में ऐसे तो हुनरमंद खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन फिर भी पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था। दोस्तों आज मुंबई का सामना राजस्थान रॉयल्स है जो इस समय आईपीएल में सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। आज हम आपको मुंबई के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज राजस्थान को हार का मुंह दिखा सकते हैं।
1.ईशान किशन
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करे थे, लेकिन फिर भी इनकी टीम हार गई थी। आज वह अपनी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं।
2.किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड आईपीएल में हमेशा अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, हालांकि पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। आज वह अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस को जीत दिला सकते हैं।
3.बासिल थंपी
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज बासिल थंपी अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। आज वह अपनी गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।