किसी भी शख्स के लिए घर खरीदना किसी सपने के सच होने जैसा होता है। हर इंसान की चाहत होती है कि उसका घर आलीशान हो और उसमें वह सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हों, लेकिन बात करे भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की तो उनका घर भी बेहद शानदार है।

आपको बता दे रोहित का नया आशियाना आहूजा टॉवर के 29वें फ्लोर पर स्थित है। इस बिल्डिंग में क्लब हाउस और एंटरटेनमेंट एरिया है, साथ ही यहां योगा रूम, स्पा सेंटर, मिनी थिएटर की सुविधा भी है। इस बिल्डिंग में रह रहे हाई-प्रोफाइल लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यहां बिजनेस एरिया भी दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा के घर की कीमत करीब 30 करोड़ रूपए है।

क्रिकेटर रोहित शर्मा का घर सिंगापुर की मशहूर इंटीरियर डिजाइनर कंपनी पालमर एण्ड टर्नर आर्किटेक्ट्स ने तैयार किया है। इस घर की फिनिशिंग इतनी शानदार है कि रोहित और रीतिका ने अपने घर के हर कोने को अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन करवाया है।

Related News