स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांचवे व अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत ने रिकॉर्डो की झड़ी लगा दी है। एजबस्टन टेस्ट में ऋषभ पंत ने आतिशी पारी खेलते हुये 111 गेंदों पर 146 रन बनाए, इसके साथ ही वो मात्र 89 गेंदों पर शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए है। गौरतलब है कि इस यादगार पारी के साथ ऋषभ पंत एजबस्टन मैदान में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन चुके है। इसके साथ ही ऋषभ पंत एशिया के बाहर सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए है।

Related News