प्रो कबड्डी लीग के आठवे सीजन में रविवार को दो मैच खेले गए पहला मुकाबला पुनेरी पलटन और डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया इस मैच में पुणेरी पलटन टीम ने 11 पॉइंट के अंतर् से बंगाल को हरा दिया दोनों के बीच हार जीत का अंतर 39 -27 रहा वहीं मैच के हीरो पलटन टीम के असलम इनामदार रहे इस रेडर ने मैच में सबसे ज्यादा 17 पॉइंट हासिल किए।

बंगाल टीम के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने पूरा जोर लगाया लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके इस रेडर ने 13 पॉइंट हासिल की है रविवार को दूसरा मैच बा बेंगलुरू बुल्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया पिछले दो मैचों से हार का मुंह देख रही यूपी की टीम ने इस मुकाबले में जबर्दस्त खेल दिखाया उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को 15 पॉइंट के अंतर से हरा दिया लगातार में जीत रही बेंगलुरु कि ये करारी हार रही।

पॉइंट टेबल में अभी भी दबंग दिल्ली टीम टॉप पर काबिज है उसने अब तक सात में से पांच मैच जीतकर 31 पॉइंट हासिल किए हैं वहीं दूसरे नंबर पर तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स है पटना सात में से पांच जीते हैं और उसके 29 पॉइंट है।

Related News